Chhattisgarh

स्काईवॉक निर्माण सम्बन्धी बैठक मे राजेश मूणत के सहयोगी के शामिल होने पर आपत्ति
रायपुर 13 अगस्त । स्काई वॉक की उपयोगिता पर आज बैठक शुरू होते में ही पूर्व मंत्री राजेश मूणत के सहयोगियों को बैठक में शामिल किए जाने पर आपत्ति सामने आई.
कांग्रेस के एक विधायक ने कहा कि राजेश मूणत के करीबियों की मौजूदगी में स्काई वॉक पर निष्पक्ष निर्णय होना संभव नहीं है. कुछ देर वाद विवाद के बाद बैठक शुरू हुई. जिसमें विधायक, महापौर सहित विषय विशेषज्ञ और आमजन भी शामिल हैं.
विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि इसके बाद स्काईवाॅक की उपयोगिता पर राजनीतिक दलों की एक उपसमिति की बैठक भी होगी. सभी वर्गों और एक्सपर्ट से चर्चा के बाद ही स्काईवाॅक पर फैसला होगा. इसकी उपयोगिता पर विचार किया जाएगा. स्काईवाॅक को तोड़ना अंतिम विकल्प होगा.