Top News

सरकार का साहसिक कदम : आडवाणी
नई दिल्ली 5 अगस्त ।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने अनुच्छेद 370 हटाने के फ़ैसले को साहसिक कदम बताया है.
आडवाणी ने एक बयान में कहा, अनुच्छेद 370 हटाने के सरकार के फ़ैसले से मैं खुश हूं. मैं मानता हूं कि ये देश की अखंडता को मजबूत करने की दिशा में एक साहसिक कदम है.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है.आडवाणी ने कहा है कि वो जम्मू, कश्मीर और लद्दाख की शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए प्रार्थना करते हैं.